सुपौल, दिसम्बर 28 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। साल 2026 जिले के जिले के युवाओं के लिए उम्मीद, अवसर और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लेकर आ सकता है। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से किया गया 10 लाख सरकारी नौकरियों और 20 लाख रोजगार सृजन का ऐतिहासिक ऐलान नई ऊर्जा भरने वाला है। नए साल में शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, कृषि सहित कई विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली की संभावनाएं बन रही हैं, वहीं स्वरोजगार योजनाएं युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मजबूत सहारा देंगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार कई विभागों में बहाली की कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि समयबद्ध ढंग से नियुक्तियां होती हैं, तो हजारों परिवारों के जीवन में आर्थिक स्थिरता आएगी। कुल मिलाकर यदि सरकार की घोषणाएं जमीन पर उतरीं और बहाली प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध रह...