पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। शासन ने एकीकृत वक्फ प्रबन्धन, सशकितकरण, दक्षता और विकास अधिनियम के अनुसार उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल पर मौजूदा वक्फ सम्पत्तियों का विवरण निर्धारित समयावधि में अपलोड किये जाने के निर्दश दिए हैं। इसके लिए जनपद स्तर पर दो कोआर्डिनेटर तैनात कर दिए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि उम्मीद पोर्टल पर मौजूदा वक्फ सम्पत्तियों का विवरण अपलोड करने के लिए 0 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के दो उच्चाधिकारियों (सहायक सचिव) को अप्रूवर के रूप में और चार कार्यपालक अधिकारियों/मास्टर ट्रेनर को चेकर के रूप में नामित किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जनपद के बड़े औकाफ से संबंधित मुतवल्ली/प्रबन्ध समिति को जनपद के नोडल/कोआर्डिनेटर के रूप में नामित किया गया है, जो जनपद में सम्बन्धित मुतवल्लियों ...