नई दिल्ली, जनवरी 24 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर यहां से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदों को परवान चढ़ा दिया। उन्होंने जन संवाद को संबोधित करते हुए इस साल हर हाल में पताही से हवाई सेवा शुरू होने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रयास नहीं, अब काम किया जा रहा है। पताही हवाई अड्डा के रनवे के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ की निविदा निकाली जा चुकी है। जल्द ही उसे पूरा कर अन्य आधारभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा, ताकि इस साल यहां से उड़ान शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की कमी नहीं है। कहा कि 2005 से पहले की सरकार का बजट केवल 23 हजार करोड़ का होता था, जो अब बढ़कर 3.17 लाख करोड़ हो गया है। इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद करते...