शामली, दिसम्बर 28 -- सुंदर नगर में शनिवार की देर शाम से सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों और जगत माता माता गुजरी जी की शहादत की स्मृति में शहीदी दीवान का भव्य आयोजन किया गया। यह दीवान शाम से मध्यरात्रि तक श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदी दीवान के दौरान रागी गुलाब सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि धर्म और देश की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया, जो विश्व इतिहास में अद्वितीय और प्रेरणादायक उदाहरण है। चार साहिबज़ादों की वीरता और माता गुजरी जी के त्याग की गाथा सुनकर संगत भावविभोर हो उठी। कीर्तन और प्रवचनों के माध्यम से वातावरण पूरी...