जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- उम्मीदें 2026/14 करोड़ का चालना-पालकरा पुल बनेगा विकास का सेतु,10 पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ -स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया शिलान्यास, बोले- असंभव को संभव कर दिखाया। जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 14 करोड़ की लागत से बनने वाले चालना-पालकरा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और जामताड़ा कांग्रेस की जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा मुख्य रूप से मौजूद रहीं। मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के विकास कर रहे हैं। उन्हें पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का आशीर्वाद और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहा है। आज असंभव को संभव किया गया है। यह पुल विकास का ऐतिहासिक प्रतीक बनेगा और जल्द ही पूरे क्षेत्र की त...