लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार के देवघर के रूप में प्रसिद्ध विश्वविख्यात अशोक धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। नए साल में अशोक धाम के समीप बन रही शिवगंगा श्रद्धालुओं और जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अशोक धाम में शिवगंगा तालाब का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 फरवरी 2025 को शिवगंगा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था, जिसके बाद से परियोजना धरातल पर उतर आई है। इस योजना पर कुल 14 करोड़ 3 लाख 59 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। परियोजना को पर्यटन विभाग से संबद्ध बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 ...