पूर्णिया, दिसम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सबसे पुराने और प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार मां पूरणदेवी मंदिर का नये वर्ष 2026 में सौंदर्यीकरण होने की उम्मीद है। पूर्णिया सिटी स्थित मां पूरण देवी मंदिर को राज्य सरकार की योजना के तहतRs.34.50 करोड़ की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं से लैस करने की दिशा में सौंदर्यीकरण कार्य होगा। इस निमित्त यहां भव्य मुख्य गेट, ग्रीन पार्क, एक हजार फीट लम्बा फुट ओवर ब्रिज, कैफ्टेरिया, जी टू गेस्ट हाउस, टू टॉयलेट ब्लोक, डीलक्स शौचालय 4, डाइनिंग हॉल, 34 रुम, मुख्य सड़क, बाउंड्रीवॉल सहित अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य होगा। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान मां पूरण देवी मंदिर के समग्र विकास हेतु Rs.34.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। पर्यटन विभाग की टीम पहुंची मंदिर परिसर योजना को धरातल पर उतारने के ल...