लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। लखीसराय रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत लखीसराय स्टेशन को सुविधाजनक, स्वच्छ और तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा लगभग Rs.3.98 करोड़ (करीब 4 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की गई है। नए स्टेशन भवन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेटिंग हॉल का नवीनीकरण और विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों के बैठने और आराम के लिए बेहतर इंतजाम होंगे। पुरुष, महिला एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए आधुनिक और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य भी शामिल है। प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालय में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, साथ ही शुद्ध...