लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय जिले के लिए वर्ष 2026 उम्मीदों से भरा रहने वाला है। किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच किऊल नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण योजना अब वास्तविक रूप ले चुकी है। बिहार सरकार द्वारा इस परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2025 में ही मिल गई। इस नये वर्ष में उम्मीद है कि निर्माण का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा। यह पुल मुख्य रूप से उन हजारों स्थानीय लोगों के लिए राहत बनेगा, जो अब तक जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल के सहारे नदी पार करते रहे हैं। बरसात के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे लोगों को सात किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। नए पुल के निर्माण से यह दूरी घटकर मात्र 800 मीटर रह जाएगी। लगभग 26.20 से 26.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बेली ब्रिज सड़...