लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 6 फरवरी 2025 को लखीसराय में किऊल नदी पर शहीद द्वार के पास एक नए आरसीसी पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। यह पुल लगभग 48.93 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसके निर्माण से लखीसराय, किऊल, चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंडों के दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह बहुप्रतीक्षित पुल लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप किऊल नदी पर बनाया जा रहा है, जिससे लखीसराय और किऊल के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। साथ ही लोगों को रेलवे पुल या लंबे वैकल्पिक मार्गों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे आवागमन सुरक्षित और सुगम होगा। ---- 18 पिलरों पर होगा पुल का निर्माण, कार्य शुरू: प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आरसीसी पुल 18 पिलरों पर निर्मित किया जाएगा। प...