मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। मानव सेवा केंद्र के सहयोग से शुक्रवार को मोहनपुर पहाड़ी स्थित एक लॉन में बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पहाड़ी ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय, सौरभ कुमार,रवि प्रकाश, सुरेन्द्र मिश्रा एवं संस्था प्रमुख जगत नारायण ने संयुक्त रूप से कराया। कार्यक्रम दौरान मॉडल प्रदर्शनी के बाद बालिकाओं ने 100,200 मीटर दौड़,खो-खो,कबड्डी,लंबी कूद,बोरा दौड़,बॉल पासिंग आदि खेलों में अपनी जोश का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सभी खेलों, गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...