मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। सीखड़ क्षेत्र के बावनजी स्थित विष्णु भगवान मंदिर पर बावन द्वादशी के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में वाराणसी के जितेंद्र पहलवान कछवा ने वाराणसी के बल्लू वाराणसी को आसमान दिखाकर दो हजार का इनाम अपने नाम किया। कछवां के ही अनिल ने बीएलडब्ल्यू के गुड्डू को धूल चटाकर 5000 की बाजी मारी। इसी तरह प्रमोद कछवां ने मेहदीगंज के विवेक को दो हजार जीते, उमेश पहलवान रुदौली व लालू पहलवान लालपुर सीखड़ बीच 21 हजार की कुश्ती बराबर छूटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश पांडेय रहे। रेफरी अमृत लाल तिवारी, नरेश यादव रहे। इस अवसर पर धनेश मिश्रा, बल्ला यादव, संतोष प्रजापति, दया, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।। ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव ने कुश्ती का...