सहारनपुर, जनवरी 16 -- शुक्रवार सुबह उमाही के निकट एक ईट भट्ठे पर ट्रैक्टर चला रहे एक मजदूर की अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भलस्वा ईसापुर निवासी करीब 25 वर्षीय अमित पुत्र राजू उमाही स्थित निकट एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर से ईंट ढुलाई का काम कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसके ऊपर पलट गया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए मजदूरों ने बामुश्किल उसे निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी नागल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने बताया कि मृतक के शव का...