मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- रविवार की छुट्टी का दिन इस बार तमाम लोगों ने घर में ही रहकर गुजारा। चिलचिलाती धूप, अत्यधिक उमस के बीच 40 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसी गर्मी ने लोगों को बाहर निकलने से रोका। संडे की शॉपिंग और शाम को बाहर घूमने फिरने की चाह पर भी गर्मी भारी पड़ गई। पिछले रविवार तक मानसून के बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में फुहार पड़ने का सिलसिला बने रहने के चलते मौसम कुछ खुशनुमा रहा था, लेकिन, बीते हफ्ते के आधे से ज्यादा दिनों में उमस के साथ तापमान काफी तेजी से बढ़ने का रुझान रहा। वातावरण में बढ़ी हुई नमी के बीच रविवार को चिलचिलाती धूप निकलने और हवा की रफ्तार बेहद कम होने के चलते गर्मी काफी असहनीय प्रतीत हुई। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, लेकिन, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उमस काफी बढ़ी होने के चलते 40 डिग्री से...