लखनऊ, जून 17 -- उमस भरी गर्मी में मटियारी चौराहे के पास मंगलवार सुबह आठ बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे बालाजीपुरम, कांतीपुरम और आदर्श नगर सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली न आने से परेशान लोगों ने शिवपुरी उपकेंद्र पर फोन किया, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन फाल्ट ढूंढने वाली हाईप्रेशर मशीन चार घंटे तक नहीं मिली। किसी तरह दोपहर बाद विधायक कोठी के पास फाल्ट मिला तो सड़क खोदने के लिए लगभग दो घंटे तक जेसीबी मशीन नहीं मिल सकी। लेसा की लेटलतीफी से नाराज कुछ लोग शिवपुरी उपकेंद्र पहुंच गये। इस दौरान कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। हंगामा बढ़ने पर अधिकारी हरकत में आये। किसी तरह शाम 3.30 बजे जेसीबी मशीन मंगाकर सड़क खोदकर कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। इस दौरान लगातार शिवपुरी उपकेंद्र पर लोग...