रायबरेली, जून 15 -- रायबरेली,संवाददाता। आसमान से बरस रही आग के बीच जिले में डायरिया और बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डायरिया व बुखार से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया। इसमें हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डो में मरीजों को भर्ती किया। डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान समय में लोगों को खानपान पर विशेष संयम बरतना चाहिए। रविवार को अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद होने से उल्टी दस्त के साथ बुखार से ग्रसित मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। इसमें अधिकांश बुजुर्ग व बच्चे डायरिया से ग्रसित पाए गए। डॉक्टरों ने डायरिया व बुखार से ग्रसित अंकित (2), जुबेर (29), कृष्णा (1), धाना (6 माह), गुड़िया (8 माह), रमन (6 माह), सुल्तान (29), उमाकांत (82), सिफाना (19) अनाया (1), रामप्रसाद (48), रूद्...