बिजनौर, मई 29 -- तापमान में हो रही बढ़ोतरी से बुधवार को दिन में उमस एवं गर्मी से पसीने छूटते रहे। पसीने के साथ खुजली महसूस होने से दिक्कत हो रही है। मौसम में लगातार उमस बढ़ रही है, हालांकि तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी न होने से कुछ राहत भी रही। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस बढ़ने से लोगों को दिक्कत हो रही है। नौतपा के चौथे दिन सुबह से ही उमस भरी गर्मी महसूस की गई। उमस और चिलचिलाती धूप के ने दिन भर राहत नहीं लेने दी। हालांकि सुबह सुबह बादल आने से थोड़ी रहत रही लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया सूरज की किरणों ने नौतपा का एहसास कराना शुरू कर दिया। आलम यह था कि उमस के साथ चुभन वाली गर्मी से दिनभर पसीने छूटते रहे। बुधवार को बिजनौर में दिन के तापमान में 0.4 एवं रात में 0.5 डिग्री सेल...