कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। उमसभरी गर्मी में बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन और पेट संबंधी बीमारियों का सितम बढ़ता जा रहा है। जिले का मेडिकल कॉलेज हो या निजी अस्पताल। हर जगह इन बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें सर्वाधिक मरीज 60 साल से ऊपर की उम्र के रह रहे हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के 70 बेड के जनरल वार्ड में इस तरह के 65 मरीज भर्ती थे। कभी तेज धूप, कभी बादल तो कभी बारिश के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इससे प्रभावित लोगों को बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन और पेट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनके अलावा सांस के मरीज भी आ रहे हैं। जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड में सोमवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव की 70 वर्षीय सुगंता देवी और नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई खास के रहने वाले ...