नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- साल 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को भी सुनवाई हुई, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में UAPA (प्रिवेंशन ऑफ़ अनलॉफुल एक्टिविटीज) कानून के तहत गिरफ्तार उमर खालिद और शरजील इमाम समेत कई आरोपियों का ट्रायल शायद दो साल के अंदर खत्म हो जाएगा। पुलिस की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया (ASG) एसवी राजू अदालत में पेश हुए और उनकी कुछ दलीलें सुनने के बाद जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार (24 नवंबर) को तय की। अगली सुनवाई पर दिल्ली पुलिस की दलीलें खत्म होने के बाद सुप्रीम कोर्ट कुछ आरोपियों की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मन...