कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा कस्बे के दर्जनों गांव में बिजली की आपूर्ति न होने से बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। बिजली न आने से किसानों के गेहूं, आलू आदि फसलें पानी के अभाव में सूखने के कगार पर आ गई है। दर्जनों गांव में तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप चल रही है। मौसम खराब होने के कारण सर्द हवाओं के चलने के कारण सर्दी का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रह है, सर्दी के इस मौसम जहां बिजली भी धोखा दे रही है। कई गांवों में पिछले तीन दिनों से अन्धेरा छाया हुआ है। किसानों के बिजली से चलित ट्यूब बेल ठप पड़े हैं। किसानों द्वारा बोई गईं धान, गेहूं एवं आलू की फसलों में पानी नहीं जा पा रहा है। जिससे फसलें सुखने के कगार पर आ रही है। उमर्दा के रामपाल, सियाराम, कुलदीप आदि किसानों का कहना है कि 24 घंटे में बिजली की आपूर्ति मात्र एक या दो घं...