संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। क्रय केंद्र पायलपार-बी के अंतर्गत ग्राम-उमरीकला में चल रहे प्री-कैलेंडर का वितरण किया गया। वितरण कार्यों की हकीकत को परखने के लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खलीलाबाद तथा गन्ना समिति खलीलाबाद सचिव भगवत शरण दीक्षित ने जायजा लिया। मौके पर चीनी मिल कर्मचारी एसएन राय उपस्थित रहे। इस दौरान गन्ना कृषकों को बताया गया है कि सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला 23 से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस मेले में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक तथा चीनी मिल गन्ना पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे। प्री कैलेंडर में पाई गई किसी भी कमी के लिए संशोधन के लिए समिति स्तर पर चलाए जा रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला में उपस्थित होकर सही करा लेने के लिए सलाह दी गई। कृषकों को बताया गया कि नए मेम्बर बनने के लिए 30 सितम्बर की तिथि तय क...