गढ़वा, सितम्बर 25 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से मक्का-मदीना और बगदाद शरीफ जाने वाले जायरीनों को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर भव्य विदाई दी गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें रवाना किया। उक्त अवसर पर झामुमो नेता ताहिर ने जायरीनों से आग्रह किया कि मक्का मदीना व बगदाद शरीफ पर अपने वतन में अमन-चैन, आपसी भाईचारे और हिंदू-मुस्लिम एकता की दुआ जरूर करें। उन्होंने कहा कि मक्का-मदीना और बगदाद शरीफ जैसे पाक मुकाम पर जाना एक सौभाग्य की बात है। यह यात्रा न सिर्फ रूहानी ताजगी देती है बल्कि इंसान को अपने देश, समाज और इंसानियत के लिए दुआ करने का भी मौका देती है। जाने वाले जायरीनों में डॉ. सलीम अंसारी, मौलवी अब्दुल जब्बार, इस्लाम अंसारी, गु...