आदित्यपुर, दिसम्बर 22 -- चांडिल, संवाददाता। साल 2025 के अंतिम माह के तीसरे रविवार को चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़ रही। आलम यह था कि दिनभर छाए कोहरे के बावजूद चांडिल डैम का नौका विहार स्थल पर्यटकों के लिए छोटा पड़ गया। डैम में जगह कम पड़ने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी हुई। लोग खड़े-खड़े डैम की खूबसुरत वादियों को देखकर चलते बने। वहीं, पार्किंग की व्यवस्था की कमी के कारण पर्यटकों को परेशानी हुई। पार्किंग की व्यवस्था की खामियों के कारण कई पर्यटक चांडिल डैम में बोटिंग नहीं कर पाए। वहीं, डैम के ऊपर पुल के गेट बंद रहने के कारण पर्यटक डैम पुल पर नहीं जा सके। जिस कारण पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। पर्यटन विभाग की अनदेखी के कारण पर्यटकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। नौका विहार समिति ने उम्मीद जतायी कि नववर्ष में बेहतर व्यवस्था होगी।

ह...