मधुबनी, सितम्बर 3 -- हरलाखी। प्रखंड मुख्यालय के उमगांव बाजार में सोमवार की रात करीब दो बजे ट्रांसफार्मर के जंपर से उड़ी चिंगारी ने भीषण अगलगी की घटना को अंजाम दे दिया। ट्रांसफार्मर के जंपर से जुड़ी चिंगारी से वहां आस पास लगी दस दुकानें जल गई। इस अगलगी की घटना में करीब दस लाख रुपये से अधिक सामान जल जाने की सूचना प्राप्त है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि दुकान में रखे सेब, केला, अनार समेत कई फल-फूल व लोकल फैक्टरी में बने देसी बिस्कुट के साथ साथ दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर भी जल गए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की रात आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। हालांकि रात में ही लोगों ने अगलगी की सूचना डायल 112 को दी। उसके बाद हरलाखी थाने से तुरंत पुलिस अग्निशमन वाहन लेकर पहुंची। आग बुझाई गई। लेकिन तबतक ...