हापुड़, अगस्त 30 -- पहाड़ों पर बादल फटने तथा लगातार हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्र में नदियां उफन रही है। परंतु रोक के बावजूद भी पैसे के लालच में गंगा में चल रही नाव आज पिलर दो पर पहुंचकर पलट गई। शुक्र रहा कि कुछ दूरी पर खड़ी नाव में सवार गोताखोर मिनटों में मौके पर पहुंचे और हरियाणा के डुबते 6 श्रद्धालुओं को सकुशल बचा लिया। हालांकि पुलिस वालों ने अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने का काम किया। क्योंकि रोक के बावजूद उफनती गंगा में नाव किसके इशारे पर चल रही थी, इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है। गंगा की तेज धारा और बढ़े जलस्तर ने शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। हरियाणा के झज्जर जिले के थाना जांडली निवासी श्रद्धालु अपने दिवंगत परिजन की अस्थियां लेकर गंगा में विसर्जन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नाव पलट गई। गनीमत रही कि समय रहते न...