कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा अलंकरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। उप शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा ने 45 छात्रों को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों को निरंतर प्रयास करने और जीवन में उन्नति के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के संरक्षक डॉ. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी और प्रधानाचार्य राममिलन सिंह उपस्थित रहे। छात्रों ने प्रेरक गीत की प्रस्तुति दी और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कई गणमान्य सदस्य और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...