देवरिया, दिसम्बर 22 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। नदौली-करचो स्थित गौशाला में दो बछड़ों की मौत और कई की हालत नाजुक होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो के बाद जिला स्तर से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। गौशाला की व्यवस्था, चारा-पानी, ठंड से बचाव और पशु चिकित्सकीय निगरानी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। रविवार को उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति ने पशु चिकित्सकों की टीम के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गौशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त भूसा और हरा चारा उपलब्ध है। ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों को लेकर कराई गई जांच में अधिकांश गोवंश स्वस्थ पाए गए, जबकि नाजुक हालत वाले पशुओं का उपचार जारी है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों को सख्त निर्द...