एटा, मई 28 -- उप निबंधन कार्यालय को निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। निजीकरण के प्रस्ताव वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि सरकार की रजिस्ट्री कार्यालय निजी हाथों में दिए जाने की योजना है जिसका एसोसिएशन विरोध करती है। योजना के विरोध में ज्ञापन भी दिया गया है। इसमें मांग की गई है कि रजिस्ट्री कार्यालय निजी हाथों में न दिया जाए। निबंधन मित्र के प्रस्ताव को वापस लिया जाए। समस्त अधिवक्ताओं, बैनामा लेखक, स्टांप विक्रेताओं को बीस हजार प्रति माह गुजारा भत्ता दिया जाए। बैनामा लेखन कार्य करने वालों को लैपटॉप तत्काल उपलब्ध कराएं जाए। मांगे पूरी होने तक अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान तहसील ब...