रामपुर, सितम्बर 18 -- राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज में भोजन में कीड़े मिलने के मामले की जांच करने के लिए बुधवार को उप निदेशक समाज कल्याण अजयवीर पहुंचे। उन्होंने कालेज में पहुंचकर छात्रों से बात की और स्टाफ से भी पूछताछ की। उन अभिभावकों से भी बात की गई, जिनके बच्चों को अनुशासनहीनता का दोषी माना गया था। हालांकि, अंत में छात्रों को अनुशासन में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से लखनऊ-दिल्ली हाईवे के निकट राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज संचालित किया जाता है। इस कॉलेज में 450 छात्रों के हास्टल की सुविधा है। वर्तमान में यहां पर 250 कालेज में पढ़ाई के साथ रहते भी हैं। चार दिन पहले यहां पर छात्रों के भोजन में कीड़े मिले थे, जिस पर छात्रों ने हंगामा किया था। सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी विभागीय अफस...