रांची, जून 15 -- खूंटी, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान एवं पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसीकेश कुमार के निर्देश पर रविवार को उप कारा खूंटी में जेल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने की। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है, उन्हें डालसा की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो बंदी निजी अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें डालसा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही, बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। डालसा सचिव ने कहा कि प्रत्येक कराधीन बंदी को अप...