बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। उप्र बार काउंसिल के पांच वर्षीय कार्यकाल के लिये बरेली में 16 और 17 जनवरी को मतदान होगा। इस चुनाव में पूरे प्रदेश से 333 प्रत्याशी मैदान हैं। प्रत्येक मतदाता वरीयता क्रम में 25 प्रत्याशियों को अपना मत दे सकता है। निर्वाचित 25 सदस्य उप्र बार काउन्सिल के चेयरमैन को चुनते हैं। बरेली कालेज बरेली के विधि संकाय के अध्यक्ष रहे रमेश कुमार मेहरोत्रा उर्फ रम्मी बाबू उप्र बार काउन्सिल में वर्ष 1978 से 2008 तक लगातार सदस्य पद पर निर्वाचित हुए थे। रम्मी बाबू वर्ष 1993 से 1994 तक उप्र बार काउंसिल के चेयरमैन भी निर्वाचित हुए थे। रम्मी बाबू के निधन के बाद उनके पुत्र शिरीष मेहरोत्रा वर्ष 2012 से लगातार सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं। शिरीष मेहरोत्रा वर्ष 2021 और 2022 में उप्र बार काउंसिल के चेयरमैन भी निर्वाचित हुए हैं। उप्र बार क...