लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक व अन्य अधिकारियों ने विभाग की उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। नई तकनीकी के प्रयोग, विभाग की वर्तमान एवं भविष्य की योजनाओं, प्रशिक्षण में गुणवत्ता एवं समृद्ध ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से प्रेरणा लेकर विभाग की बौद्धिक संपदा को विकसित करने पर जोर दिया गया। विभाग में ई-ऑफिस, मानव संपदा पोर्टल के संचालन, आईजीओटी पोर्टल पर शत-प्रतिशत कार्य शुरू किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडियो मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार आशुतोष पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...