औरैया, जनवरी 23 -- औरैया, संवाददाता।जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने 24 जनवरी को विकास भवन में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने स्टाल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टालों के लिए पूर्व से ही उत्पादों का चयन कर लिया जाए और उसी के अनुरूप कर्मचारियों को कार्य आवंटित किया जाए, ताकि आयोजन के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना स्वय...