आगरा, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा मजदूरों की मांगों को लेकर शुक्रवार को सदर तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से संबंधित मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण बिल तुरंत वापस लिया जाए। मनरेगा योजना को जारी रखा जाए, मनरेगा में अधिक धन आवंटित कर मनरेगा योजना को और अधिक मजबूत बनाया जाए, मनरेगा में साल में दो सौ दिन रोजगार और मजदूरी की दर छह सौ रुपये प्रतिदिन की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव ब्रज लाल भारती, जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह, जिला सचिव हरिलाल भारती, राज्य कमेटी सदस्य रामजी लाल, भगवान सिंह, विनोद भारती, जखी मोहम्मद, गोवर्धन सिंह, संतोष...