गिरडीह, जनवरी 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जीतकुण्डी पंचायत के खुरडीह में रविवार रात एक हाथी ने उत्पात मचाया। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खुरडीह के प्रधानाध्यापक ने जंगली हाथी द्वारा विद्यालय में भारी क्षति पहुंचाने के संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि रविवार रात जंगली हाथी द्वारा विद्यालय को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा एवं खिड़की तोड़ दिया गया। कार्यालय में रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया। विद्यालय के रसोई घर का दरवाजा एवं खिड़की व मध्याह्न भोजन बनानेवाले बर्तनों को तोड़ दिया। साथ ही वहां पर रखा चावल एवं राशन का सारा सामान खा गया एवं बर्बाद कर दिया। जिसमें 69 किलो चावल, 2 ड्राम, 2 बक्सा सहित खाद्य सामग्री को बर्बाद कर दिया गया है। इसकी सूचना सीओ, वन क्षेत्र ...