गंगापार, जनवरी 24 -- मांडा के राजापुर बंगलिया बिहसड़ा मार्ग का पिछले कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई थी। सड़क का मरम्मत न होने से विभिन्न गांवों के हजारों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। काफी प्रयास के बाद लोक निर्माण विभाग की निद्रा टूटी और सड़क का निर्माण शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी व्याप्त है। मांडा के राजापुर ग्राम पंचायत के बंगलिया पहाड़ से मांडा क्षेत्र के राम धन का पूरा, कवलपुर, गुड़गवां, भंजनपुर, पयागपुर रमगढ़वा आदि तज्ञाम गांवों से होते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित यह सड़क मिर्जापुर जनपद के बिहसड़ा बाजार से प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से जुड़ जाती थी। मिर्जापुर, विन्ध्याचल जाने के लिए मांडा क्षेत्र के लोगों को दूरी कम होने के कारण यह सड़क काफी सुविधाजनक है। पिछले कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क का मरम्मत ...