संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेलहर क्षेत्र के धुसुकपुरवा, बेलवा सेंगर से रुधौली मार्ग के आमी नदी पर बना छपिया घाट पुल इन दिनों उपेक्षा का शिकार है। मरम्मत के अभाव में पुल और उससे जुड़ी सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। पुल के बगल बने बड़े सुराख से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन के बावजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दिन-रात चलने वाली यह सड़क डुमरियागंज को गोरखपुर से जोड़ती है। यहीं बगल में लगा लोकनिर्माण विभाग का बोर्ड जमीन पर धराशायी है कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस पुल का शिलान्यास वर्ष 1992 में तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री स्वर्गीय दिवाकर विक्रम सिंह ने किया था। उस समय संतकबीरनगर जनपद ...