दुमका, जून 2 -- दुमका। छात्र चेतना संगठन के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा सोमवार को नवनियुक्त जिला उपायुक्त अभिजीत सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात किया। केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा तुलसी का पौधा और फूल का गुलदस्ता देकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा का स्वागत किया। जिला उपायुक्त से वार्तालाप के दौरान प्रतिनिधि मंडल में से केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, नगर कार्य समिति सदस्य आदर्श लाहा ने अपने वक्तव्य को रखा। केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने जिला उपयुक्त से आग्रह किया कि बच्चों के बीच शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए शिक्षक को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने कहां की बच्चों को डिग्री तो मिल जा रही है लेकिन जानकारी शून्य के कगार पर है। वहीं क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा...