रामगढ़, अक्टूबर 9 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की लापरवाही से झारखंड के लाखों छात्रवृत्ति छात्र प्रभावित हो रहे हैं। इसी मुद्दे पर एनएसयूआई रामगढ़ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना में केंद्र को 60% फंड देना होता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से केंद्र ने 1139.16 करोड़ में से केवल Rs.159.23 करोड़ ही जारी किए हैं। जिससे Rs.979.92 करोड़ की राशि लंबित है। इस कारण लगभग पाँच लाख विद्यार्थी फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। एनएसयूआई अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार और रईश अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी हिस्सेदारी निभाई है, अब केंद्र सरकार को तुरंत फंड जारी कर छात्रों को राहत देनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में धीरेन्द्र कुमार, रईश अंसारी, मुज्जस्सम सलीम, करीना कुमारी ...