कौशाम्बी, जनवरी 13 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त वाणिज्यकर समेत तीन अफसरों को चेतावनी जारी करते हुए एक्सईएन सिंचाई के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का फरमान जारी कर दिया। डीएम के तल्ख तेवर से राजस्व से जुड़े अधिकारी सकते में रहे। राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने वाणिज्यकर में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने एवं प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पर उपायुक्त वाणिज्यकर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह वन विभाग व खनन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति न पाए जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी खनन अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभिय...