हजारीबाग, सितम्बर 17 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सेवा काल में मृत रौशन पासवान के आश्रित राहुल कुमार पासवान को चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया। श्रृंखला-4 के तहत सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान और सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान किए जाने वाले जीवन-यापन भत्ता एवं अन्य भत्तों के साथ राहुल कुमार पासवान को अस्थायी रूप से ईचाक थाना क्षेत्र के कुटुमसुकरी बीट संख्या 01/07 में चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए राहुल कुमार पासवान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...