जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों, सेवाओं का सोमवार को अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव वार्ड, शिशु वार्ड, आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी), ओपीडी एवं अन्य वार्डों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली दवाओं, भोजन, जांच आदि में किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा के बारे में विस्तार से पूछा।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि...