पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को पलामू समाहरणालय में एनएच-39 फोरलेन पथ निर्माण, रेल ओवर रेल(आरओआर), रेल ओवरब्रिज(आरओबी) एवं अन्य सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम उन्होंने पाया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान कार्य में बीते तीन माह में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने की सख्त चेतावनी दी। साथ ही जिला भू-अर्जन कार्यालय के लिपिकों का अक्तूबर माह का वेतन भुगतान स्थगित रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने समाहरणालय के एनआईसी स्थित सभागार से वर्चुअल बैठक करते हुए सड़क निर्माण कार्य से संबंधित अवार्डी की संख्या, निर्गत एलपीसी आदि क...