कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कोडरमा में मंगलवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोडरमा जिले में भी मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, क्वीज प्रतियोगिता एवं प्रेरणादायक गतिविधियां आयोजित की गईं। जिले का मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां रांची स्थित प्रदेश मुख्यालय से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। इस दौरान विभागीय सचिव, मिशन निदेशक समेत अन्य वरीय अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति रही। मुख्य कार्यक्रम के दौरान से प्रशिक्षण प्राप्त 20 अभ्यर्थियों को बेंगलुरु की प्रतिष्ठित कंपनी में नियोजन हेतु ऑफर लेटर प्रदान किए गए। साथ ही एक अभ्यर्थी को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त श्र...