कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ने आज मरकच्चो एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में रखे अनाज की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था तथा सफाई-सुरक्षा की स्थिति का विस्तृत जायज़ा लिया। इस अवसर पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोदाम में अनाज की सुरक्षा और उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए तथा समय पर अनाज का उठान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, डीसी ने स्टॉक पंजी और वितरण पंजी की जानकारी ली और गेहूं व चावल को अलग-अलग रखने का निर्देश दिया, ताकि लोगों तक समय पर और सही मात्रा में अनाज पहुँच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...