पाकुड़, सितम्बर 13 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई तथा समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण करने पर बल दिया गया। बैठक में एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि तीन मौजा (गोकुलपुर, सोनाजोरी, सोलागड़िया) का 3A प्रस्ताव एक सप्ताह तथा मौजा देवपुर और शहरकोल का 3A प्रस्ताव भी एक सप्ताह में देने का आश्वासन दिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 37 लाख का भुगतान अभिश्रव 20 सितंबर तक एनएच देवघर को भेज दिया जाएगा। मौजा सोनाधुनी का 3-जी अवार्ड एक सप्ताह में बना लिया जाएगा। मकान/संरचना का मूल्यांकन को लेकर बताया कि अब तक तीन मौजा के 70 मकान/संरचना का मूल्यांकन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ ह...