दुमका, अक्टूबर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को पर्यटन एवं खेलकूद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे वर्ष का टूरिज्म कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टूरिज्म कैलेंडर के माध्यम से जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी पहले से उपलब्ध रहेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इन आयोजनों में भाग ले सकेंगे और जिले के पर्यटन को गति मिलेगी। बैठक में उपायुक्त ने मसानजोर में निर्माणाधीन बोट शेड की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को इसे एक माह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मसानजोर में बोटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि पर्यटकों की संख्या में वृद्धि ह...