सराईकेला, अगस्त 26 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता आदि विभागों की समीक्षा बैठक कर किसानों की आय वृद्धि व सशक्तीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी, डेयरी विकास, पशुधन, मत्स्य पालन (केज कल्चर), बागवानी, संरक्षित खेती एवं अर्बन फार्मिंग जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। वहीं, ▪️शेष बचे योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से शीघ्र जोड़ाने व ▪️मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के सशक्तीकरण एवं आय वृद्धि हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा र...