लोहरदगा, जुलाई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा ईवीएम-वेयरहाउस का निरीक्षण उपायुक्त डा ताराचंद ने बुधवार को किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण, बूथ लेवल एजेंट अपॉइंटमेंट आदि के बारे बताया गया। साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की अपील की। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में सुधार के लिए होने वाले कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई।उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित बिंदुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी धीरज ठाकुर, अनुमण्डल अधिकारी अमित कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...