दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। आत्मा शासी निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, टीआरएफए-दलहन, एनएमईओ-तिलहनकी बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त द्वारा बैठक में सभी प्रखंडों में दलहन एवं तिलहन की खेती स्ट्रॉबेरी एवं हल्दी की खेती ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष योजना बनाने पर जोर दिया गया। किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षणो में स्ट्रॉबेरी एवं हल्दी की खेती करने संबंधित विषय को शामिल करने कहा गया। आत्मा द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ससमय संचालित करने संबंधी निर्देश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, आत्मा सह कनीय पौधा सरंक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सह निदेशक, जेडआरएस, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, क...